SURAT NEWS : दो जनों को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
सूरतPublished: Mar 18, 2023 10:01:26 pm
- पुणागाम व सचिन जीआइडीसी थानों में हत्या के दो अलग-अलग मामले दर्ज


SURAT NEWS : दो जनों को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
सूरत. पिछले चौबिस घंटों के दौरान पुणागाम व सचिन जीआइडीसी थानों में हत्या के दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए है। दोनों मामलों में मृतकों को बुरी तरह से पीटा गया था। जिसकी वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई। पुणागाम में युवक पर चोरी की आशंका में हमला हुआ। वहीं सचिन जीआइडीसी में हुए हमले का कारण सामने नहीं आया है। इन दोनों मामलों में पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया हैं।