scriptKAMLESH TIWARI MURDER CASE : दो संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की चर्चा | two suspects being taken into custody | Patrika News

KAMLESH TIWARI MURDER CASE : दो संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की चर्चा

locationसूरतPublished: Oct 22, 2019 10:14:00 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

SURAT NEWS : कमलेश तिवारी हत्याकांड -एटीएस भी अशफाक और मोयुद्दीन की खोज में जुटी

KAMLESH TIWARI MURDER CASE : दो संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की चर्चा

KAMLESH TIWARI MURDER CASE : दो संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की चर्चा

सूरत. हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में एक महिला समेत दो जनों को हिरासत में लेने की चर्चा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। एटीएस और सूरत पुलिस किसी और गिरफ्तारी से इनकार कर रही है। बताया जाता है कि जांच एजेंसियों ने फरार मुख्य आरोपी अशफाक और मोयुद्दीन उर्फ फरीद की मदद करने के आरोप में एक महिला तथा पुरुष को हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों ने इनसे मदद मांगी थी। इन्होंने उन्हें रुपए और गाड़ी मुहैया करवाई थी। यूपी पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों के साथ गुजरात एटीएस तथा सूरत क्राइम ब्रांच भी अशफाक और मोयुद्दीन की खोज में जुटी है। एटीएस रोहित सोलंकी नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुकअकाउंट के संपर्कों की भी पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि कमलेश तिवारी की लखनऊ में उनके कार्यालय में हत्या कर दी गई थी। मौके से मिले मिठाई (घारी) के डिब्बे के जरिए पुलिस की जांच सूरत पहुंची थी। ृएटीएस ने लिम्बायत क्षेत्र से रशीद पठान, फैजान और मौलाना मोहसिन को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में हत्या को अंजाम देने वाले अशफाक और मोयुद्दीन के बारे में पता चला।
वर्जन
कमलेश तिवारी हत्याकांड में सूरत से कोई और गिरफ्तारी नहीं हुई है। फरार अशफाक और मोयुद्दीन की खोज जारी है।
के.के.पटेल, उप अधीक्षक, एटीएस

वर्जन
सूरत से किसी और आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है। क्राइम ब्रांच ने कोई और गिरफ्तारी नहीं की है।
आर.आर.सरवैया, सहायक पुलिस आयुक्त, क्राइम ब्रांच
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो