बान्द्रा-महुआ के बीच दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
- सूरत निवासी सौराष्ट्रवासियों को ट्रेन शुरू होने से बड़ी राहत

सूरत.
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर बान्द्रा से महुआ के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। सूरत निवासी सौराष्ट्रवासियों को यह ट्रेन शुरू होने से बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 09289 बान्द्रा टर्मिनस-महुवा साप्ताहिक स्पेशल 26 फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से शाम 4.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.45 बजे महुवा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09290 महुवा-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 27 फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को महुवा से शाम 7.20 बजे चलकर अगले दिन 9.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में राजुला, सावरकुंडला, लिलिया मोटा, ढसा, धोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर गेट, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी तथा बोरीवली स्टेशनों पर ठहरेगी। दूसरी ट्रेन संख्या ट्रेन संख्या 09293 बान्द्रा टर्मिनस-महुवा साप्ताहिक स्पेशल 3 मार्च से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से शाम 4.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.45 बजे महुवा पहुंचेगी।
वापसी में 09294 महुवा-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 4 मार्च से अगली सूचना तक प्रत्येक गुरुवार को महुवा से शाम 7.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन राजुला, सावरकुंडला, लिलिया मोटा, ढसा, धोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर गेट, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी तथा बोरीवली स्टेशनों पर ठहरेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज