scriptयू टर्न एवं मैराथन रविवार को | U turn and marathon on Sunday | Patrika News

यू टर्न एवं मैराथन रविवार को

locationसूरतPublished: Oct 13, 2018 01:41:25 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– महाराजा अग्रसेन जंयती समारोह के तहत आयोजन

file

यू टर्न एवं मैराथन रविवार को

सूरत अग्रवाल समाज ट्रस्ट की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की श्रंखला में रविवार को यू टर्न एवं मैराथन का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष बजरंगलाल गाडोदिया ने बताया कि मैराथन सुबह साढ़े छह से आठ बजे तक होगी। जो कि रत्न ज्योति, विजय लक्ष्मी सर्कल, एम्ब्रोसिया बिजनेस हब, सर्जन पैलेस, नंदिनी-३ होते हुए गेल कॉलोनी तक जाएगी। मैराथन में प्रवेश निशुल्क है।
कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। मैराथन में अग्रवाल विकास ट्रस्ट, अग्रवाल विद्या विहार ट्रस्ट, अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट, गुजरात प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन, अग्रवाल मित्र मंडल (बालोतरा), श्री अरावली अग्रवाल समाज, सूरत जिला अग्रवाल सम्मेलन, महाराजा अग्रसेन कंप्यूटर सेंटर, अग्रवाल समाज रांदेर-अडाजण, अग्रवाल समाज परवत पाटिया, गुजरात प्रदेश वैष्य सम्मेलन, अग्र मिलन एवं ट्रस्ट महिला व युवा इकाइयों समेत विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के लोग हिस्सा लेंगे।
अग्रवाल मित्र मंडल की बैठक कल


सूरत. अग्रवाल मित्र मंडल अलथाण के गठन के लिए अलथाण क्षेत्र के सभी अग्र बंधुओं की बैठक रविवार को रखी गई है। बैठक वेसू वीआईपी रोड स्थित श्याम मंदिर के अंजली हॉल में सुबह साढ़े दस बजे होगी।
दूरदर्शन के कलाकार दो दिन देंगे प्रस्तुति


सूरत. बिहार विकास परिषद सूरत की ओर से रामनगर स्थित सिंधी समाज भवन में आयोजित दुर्गापूजा महोत्सव में १७ और १८ अक्टूबर को दूरदर्शन कलाकार ममता राउत व पवन मिश्रा प्रस्तुति देंगे। परिषद के अध्यक्ष दिलीप साह ने बताया कि भक्ति भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम की १० अक्टूबर से शुरुआत हुई थी। प्रतिदिन सुबह नौ बजे वह रात्रि आठ बजे मां दुर्गा की पूजा होती है तथा सैकड़ों भक्त इसमें हिस्सा लेते हैं। १९ अक्टूबर को अंतिम दिन दोपहर १२ बजे भंडारा होगा।
निर्धारित स्थानों लगाने होंगे पटाखा स्टॉल


सूरत. दिवाली पर उन्हीं पटाखा विक्रेताओं को पुलिस अस्थाई लाइसेंस जारी करेगी जो मनपा के निर्धारित स्थानों पर अपने स्टॉल लगाएंगे। इस संबंध में पुलिस विभाग ने बताया है कि मनपा ने फायर सेफ्टी के मापदंडों व व्यवस्था के अनुरूप शहर में कुछ प्लॉट निर्धारित किए हैं। उन्हीं प्लॉट के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो