सूरत

उधना-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस 18 से

बुकिंग आज से शुरू

सूरतDec 16, 2018 / 09:33 pm

Sanjeev Kumar Singh

उधना-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस 18 से

सूरत.
पश्चिम रेलवे ने उधना से हबीबगंज के बीच साप्ताहिक हमसफर विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ चलाने का निर्णय किया है। इस ट्रेन में यात्री शनिवार, 15 दिसम्बर से बुकिंग करवा सकेंगे। ट्रेन संख्या 01667 उधना-हबीबगंज हमसफर विशेष ट्रेन 18 दिसम्बर से 1 जनवरी तक उधना से मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर अगले दिन तडक़े 3.10 बजे हबीबगंज पहुंचेगी।
 

वापसी में ट्रेन संख्या 01668 हबीबगंज-उधना हमसफर विशेष ट्रेन 17 से 31 दिसम्बर तक हबीबगंज से सोमवार को रात 8.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.05 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, सिहोर और संत हृदा रामनगर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में सभी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान के डिब्बे होंगे। उधना-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस की बुकिंग 15 दिसम्बर से शुरू होगी।
 


बान्द्रा से गांधीधाम और भावनगर के लिए क्रिसमस स्पेशल ट्रेन, बुकिंग 17 और 18 दिसम्बर से शुरू

सूरत. पश्चिम रेलवे ने क्रिसमस त्योहार के मद्देनजर बान्द्रा टर्मिनस से गांधीधाम, भावनगर, मैंगलोर और मुम्बई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए होलीडे विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इन विशेष ट्रेनों में बुकिंग 17 और 18 दिसम्बर से आरक्षण केन्द्र तथा आइआरसीटीसी के वेबसाइट पर शुरू होगी। इन विशेष ट्रेनों के किराए विशेष शुल्क के साथ देय होंगे।

ट्रेन सं. 09433 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 22 से 29 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 12.25 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर 1.50 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09434 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 22 से 29 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को गांधीधाम से शाम 4.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, ध्रांगध्रा, समाखियाली और भचाऊ स्टेशनों पर ठहरेगी।

इसी तरह ट्रेन सं. 09201 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 24 से 31 दिसम्बर तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को सुबह 5.10 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम ६.55 बजे भावनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09202 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 24 से 31 दिसम्बर तक भावनगर से प्रत्येक सोमवार को रात 9.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, वीरमगाम और बोटाद स्टेशनों पर ठहरेगी।
 


दो विशेष ट्रेनें सूरत नहीं ठहरेंगी

पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई गई मुम्बई-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट तथा बान्द्रा टर्मिनस-मैंगलोर होलीडे विशेष ट्रेन सूरत नहीं ठहरेगी। ट्रेन सं. 09005 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 21 से 30 तक शुक्रवार और रविवार को मुंबई सेंट्रल से शाम 4.00 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 7.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09006 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 22 से 31 दिसम्बर तक शनिवार और सोमवार को नई दिल्ली से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 6.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन वडोदरा एवं कोटा स्टेशनों पर ठहरेगी।
 

दूसरी ट्रेन सं. 09009 बांद्रा टर्मिनस-मैंगलोर विशेष ट्रेन 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को रात 11.55 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7.45 बजे मैंगलोर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09010 मैंगलोर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 26 से 2 जनवरी तक मैंगलोर से प्रत्येक बुधवार को रात 11.00 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण होते हुए मैंगलोर के लिए रवाना हो जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.