scriptउद्योग-2020 प्रदर्शनी शुक्रवार से शुरू | Udyog exhibition starting from friday | Patrika News
सूरत

उद्योग-2020 प्रदर्शनी शुक्रवार से शुरू

नई मशीनों रहेंगी आकर्षण

सूरतJan 24, 2020 / 07:14 pm

Pradeep Mishra

उद्योग-2020 प्रदर्शनी शुक्रवार से शुरू

उद्योग-2020 प्रदर्शनी शुक्रवार से शुरू

सूरत
चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित विविध मशीनरी की प्रदर्शनी उद्योग-2020 शुक्रवार से शुभारंभ हुआ।
सरसाणा के इन्टरनेशनल एग्जिबिशन एंड कन्वेन्शन सेन्टर में आयोजित चार दिवसीय उद्योग 2020 का उद्घाटन सूरत की सांसद दर्शना जरदोष ने किया। उन्होंने कहा कि किसी भी उद्योग से जुड़ा पहला इश्यू सूरत में आ जाता है और यहां से उसकी जानकारी संबंधित विभाग को भेज दी जाती है। जरदोष ने कहा कि सरकार की ओर से इन्डस्ट्री के ग्रोथ के लिए पोर्टल बनाए गए हैं और लोग इसका लाभ ले रहे हैं। इस मौके पर उपस्थित राज्य सरकार के एमएसएमई कमिश्नर रणजीथ कुमार ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर के लिए अलग से विभाग बनाए गए हैं। एमएसएमई सेक्टर के ग्रोथ के लिए सरकार ने कई सब्सिडी वाली योजनाएं बनाई हैं। एमएसएमई फेसिलिटी काउन्सिल एक्ट बनाया गया है। नए उद्योग शुरू करने वालों के लिए सरकार ने बैंक ऑफ बडौदा के साथ पांच करोड़ रुपए का अनुबंध किया है। सूरत में टैक्सटाइल इन्डस्ट्री ज्यादा विकसीत हुई है। इसलिए राज्य सरकार ने टैक्सटाइल के लिए कई अच्छे फैसले लिए हैं। उद्यमियों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए। इस दौरान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख केतन देसाई, मुंबई से यस बैंक के सिनियर प्रेसिडेंट अरूण टीफ व अन्य उपस्थित रहे।
नई मशीनों रहेंगी आकर्षण
सूरत उद्योग प्रदर्शनी के चेयरमैन विजय मेवावाला ने बताया कि इस एग्जिबिशन में नई टैक्नोलॉजी वाली मशीनें आकर्षण रहंगी। इसमें 1500 लूम्स का जेकॉर्ड और 900 से 1000 आरपीएस के वॉटरजेट भी प्रदर्शित ुकिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो