सूरत में बेकाबू कोरोना - पूरे कोरोना काल में भी नहीं आए 395 मरीज, एक वृद्धा की मौत
- शहर और ग्रामीण में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 57,136 हुई, 54,314 स्वस्थ, 1142 की मौत

सूरत.
शहर और जिले में गुरुवार को नए 395 कोरोना मरीज मिले और रांदेर निवासी एक वृद्धा की मौत हुई है। इसमें शहर में नए 324 और जिले में 71 पॉजिटिव शामिल हैं। वहीं, कुल 276 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। अब सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 57,136 हो गई हैं। इसमें 1142 की मौत हो चुकी हैं।
सूरत जिले में कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या अब 400 के नजदीक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कितने मरीज तो सूरत में बीते वर्ष पूरे कोरोना काल में भी नहीं आए। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती होने वाले गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 855 हैं। इसके अलावा गुरुवार को नए 324 कोरोना मरीज मिले है। इसमें सबसे अधिक अठवा जोन में 85, रांदेर जोन में 74, कतारगाम जोन में मिले। अब तक शहर में कुल 43,618 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 41,390 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। जिले में अब तक 13,518 मरीज मिले है। वहीं 12,924 जनों ने स्वस्थ होकर कोरोना को हराया हैं।
25 विद्यार्थी और पॉजिटिवि मिले
शहर में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी पॉजिटिव मिल रहे हैं। मनपा ने गुरुवार को 25 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले है। स्वास्थ्य विभाग ने 13 स्कूल-कॉलेजों में 737 टेस्ट किए जिसमें 6 विद्यार्थी और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके अलावा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में धनवंतरी रथ तथा अन्य स्टेटिक टीमों के जांच में 19 विद्यार्थी पॉजिटिव मिले है। इसमें कतारगाम गुरुकुल कन्या विद्यालय में 3 छात्र, दो शिक्षक, रुदरपुरा स्कूल नं. 28 में एक छात्र, अठवा डीपीएस स्कूल में एक छात्र, गांधीनगर पीडीपीयू स्कूल में एक छात्र, रांदेर में एल. पी. सवाणी स्कूल में एक, नानपुरा जीवन भारती स्कूल में एक, अडाजन भुलका भवन स्कूल में एक, अडाजन स्वामीनारायण स्कूल में एक, पांडेसरा राम कृष्ण परमहंस स्कूल में एक, पुणागाम नवादीप स्कूल में एक, उधना गुरुकृपा विद्यालय में 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
टैक्सटाइल और हीरा बाजार से 30 पॉजिटिव
टैक्सटाइल और हीरा उद्योग से जुड़े लोगों में सबसे अधिक संक्रमण देखने को मिल रहा है। गुरुवार को टैक्सटाइल और हीरा उद्योग में कुल 30 केस मिले। इसमें कपड़ा बाजार से 23 और हीरा बाजार से 7 मरीज है। इसमें मेडिकल,, एम्ब्रॉयडरी, यार्न, कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट, प्रिंटिंग, केमिकल, ऑनलाइन समेत 27 बिजनसमैन, 5 कपड़ा, हीरा और जमीन दलाल, टोरेंट पावर में एक्जुकेटिव, आदित्य बैंक में मैनेजर, एस्सार में मैनेजर, एक कर्मचारी, एलआइसी एजेंट, रिलायंस में मैनेजर, सबजेल एकाउंटेंट, बाप्स में एकाउंटेंट, जीएसटी कर्मचारी, टेलर, सीए ऑफिस कर्मचारी, उधना रिलायंस में असिस्टेंट मैनेजर, मानदरवाजा परमेश्वर ऑफिस, आदि की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
शहर में कोरोना की स्थिति
जोन /पॉजिटिव
सेंट्रल -25
वराछा-ए -20
वराछा-बी -24
रांदेर -74
कतारगाम -28
लिम्बायत -37
उधना -31
अठवा -85
कुल -324
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज