script

KAMLESH TIWARI MURDER CASE : यूपी एटीएस सूरत पहुंची

locationसूरतPublished: Oct 22, 2019 10:23:30 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

SURAT NEWS – आरोपियों के घर समेत विभिन्न स्थानों पर की जांच

KAMLESH TIWARI MURDER CASE : यूपी एटीएस सूरत पहुंची

KAMLESH TIWARI MURDER CASE : यूपी एटीएस सूरत पहुंची

सूरत. कमलेश तिवारी हत्याकांड की जांच में शामिल उत्तरप्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम मंगलवार को सूरत पहुंची। बाताया जाता है कि एटीएस सूरत से पकड़े गए तीनों आरोपियों रशीद, फैजान व मोहसीन को साथ लेकर नहीं आई। एटीएस के दो अधिकारियों ने सूरत शहर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के साथ आरोपियों लिम्बायत पद्मावती सोसायटी ग्रीन व्यु व जिलानी पार्क अपार्टमेंट स्थित घर पर गए। एटीएस के अधिकारियों ने उधना स्थित धरती नमकीन जहां से मिठाई खरीदी गई थी तथा उधना रेलवे स्टेशन जहां से आरोपी लखनऊ रवाना हुए थे। उन सब स्थानों का जायजा लेने में जुट गई है। एटीएस के टीम आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर इन स्थानों से साक्ष्य भी जुटा रहे है।

एफबी अकाउंट बंद
अशफाक ने हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए रोहित सोलंकी नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था। इसके जरिए उसने कमलेश तिवारी से संपर्क साधा तथा लंबे समय तक चैटिंग भी की। अपनी पहचान सूरत के वराछा क्षेत्र के हिन्दू युवक के रूप में देकर उसने पार्टी की सदस्यता ली तथा पार्टी में पद के लिए मुलाकात के बहाने मोयुद्दीन के साथ मिल कर कमलेश की हत्या कर दी। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों ने इस फर्जी फेसबुक अकाउंट को डिएक्टिव कर दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो