यूपी के व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सूरत के व्यापारी से की थी ११.२५ लाख की धोखाधड़ी

सूरत. सलाबतपुरा पुलिस ने उत्तरप्रदेश के एक कपड़ा व्यापारी के खिलाफ ११.२५ लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है। पुलिस के मुताबिक उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिस्मिल्लाह कतरा में उमर क्लोथ स्टोर व कशिश गारमेंट के नाम से कपड़े का कारोबार करने वाले मोहम्मद उमर ने अडाजण नक्षत्र अपार्टमेंट निवासी विमल जीवनाणी के साथ धोखाधड़ी की। अप्रेल २०१७ में उसने रिंग रोड एनटीएम मार्केट स्थित महालक्ष्मी क्रिएशन नाम की विमल की दुकान से ११ लाख ७५ हजार ५६० रुपए का कपड़ा उधार लिया लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। मामला कोर्ट में जाने पर कोर्ट के आदेश पर उसने ५० हजार रुपए का तो भुगतान कर दिया लेकिन शेष ११ लाख २५ हजार ५६० रुपए का भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी की। इस पर विमल ने शनिवार को सलाबतपुरा थाना पुलिस का संपर्क कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।
यूपी के व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज