script

CHEATING : फर्जी प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखा कर करते थे ठगी

locationसूरतPublished: Nov 25, 2020 12:55:54 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

फर्जी प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखा कर करते थे ठगी – पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास करने वाले तीन जनों के खिलाफ एक और मामला दर्ज
Used to cheat by showing fake pregnancy test in sruat – Another case filed against three men who tried to crush the policeman

CHEATING : फर्जी प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखा कर करते थे ठगी

CHEATING : फर्जी प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखा कर करते थे ठगी

सूरत. दिल्ली गेट इलाके में कार रोकने का प्रयास कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास करने वाले तीन युवकों के खिलाफ चौक बाजार पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, तापी जिले के सोनगढ़ रमणीय पार्क निवासी गिरीष बोरकर (30), भगतसिंह पाटिल (24) व सुनील गिरी गोस्वामी (30) वंधत्व की दवा के नाम पर ठगी करते थे।
वे उनकी दवा का उपयोग करने पर बच्चा होने का दावा कर महिलाओं को मुंह मांगे दामों पर दवा बेचते थे। फिर फर्जी प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखा कर उनके गर्भवती होने की बात बताते थे। इस तरह उन्होंने सिंगणपोर गांव में चार महिलाओं और उनके परिजनों के साथ ठगी की थी। शनिवार को तीनों दुबारा सिंगणपोर गए तो लोगों ने उनसे जबाव मांगा। इस पर वे भाग निकले।
लोगों ने पीछा किया। दिल्ली गेट पर पुलिसकर्मी नानसिंह ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसे कुचलने का प्रयास किया और भाग निकले। लेकिन महिधरपुरा पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस संबंध में वेडरोड विश्रामनगर निवासी मनोहर माली ने उनके खिलाफ चौकबाजार थाने में ठगी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

ट्रेंडिंग वीडियो