SURAT VIDEO NEWS : बुजुर्ग महिलाओं को रिक्शा में बिठा कर चुराते थे जेवर
सूरतPublished: Oct 15, 2023 09:36:17 pm
- उधना पुलिस ने महिला समेत तीन को पकड़ा, तीन मामलों का राज खुला


SURAT VIDEO NEWS : बुजुर्ग महिलाओं को रिक्शा में बिठा कर चुराते थे जेवर
सूरत. बुजुर्ग महिलाओं को ऑटो रिक्शा में बिठाकर उनके जेवर चुराने वाली गैंग की एक महिला समेत तीन जनों को उधना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ऑटो रिक्शा समेत 2.44 लाख रुपए के जेवर बरामद कर चोरी की तीन घटनाओं का राज फाश किया है।
पुलिस के मुताबिक नवा कमेला राजूनगर निवासी आरोपी अश्फाक शेख उर्फ गोल्डन, लिम्बायत सुभाषनगर झोपड़पट्टी निवासी करण बागुल व सलाबतपुरा इस्लामपुरा निवासी नरगिस शेख ने मिल कर बुजुर्ग महिलाओं के जेवर चुराते थे। तीनों अश्फाक की ऑटो रिक्शा में निकलते थे।