सूरत

सूरत जिले में टीकाकरण महाअभियान ने पकड़ी रफ्तार

– सूरत में 3447 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ली कोरोना वैक्सीन
– मनपा के 24 सेंटर और जिले में 10 सेंटरों पर चला अभियान

सूरतJan 24, 2021 / 10:03 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत जिले में टीकाकरण महाअभियान ने पकड़ी रफ्तार

सूरत.
शहर और जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान की रफ्तार अब बढ़ रही है। सूरत में कुल 3447 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वैक्सीन ली। न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में मेडिकल टीमों की संख्या बढ़ाकर तीन-तीन कर दी है। इसके अलावा शहर में टीकाकरण सेंटरों की संख्या 14 से बढ़ाकर अब 24 हो गई है। शहरी क्षेत्र में कुल 2855 तथा ग्रामीण में 10 सेंटरों पर पर 592 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन ली है।
पहले कोविन पोटर्ल पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को मैसेज से वैक्सीन लेने की जगह, दिन और समय भेजा जाता था। शुरुआती तीन-चार दिनों तक वैक्सीनेशन धीमी गति से चलाया गया। अब स्वास्थ्य कर्मचारियों को साइड इफैक्ट देखने को नहीं मिला। इसलिए अब स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में तेजी से हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक सेंटर में सौ हेल्थ वर्कर को वैक्सीन देने की सीमा तय की गई थी, लेकिन अब न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में तीन-तीन मेडिकल टीम नियुक्त की गई है। इससे ज्यादा से ज्यादा हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शहर में पहली बार एक दिन में 24 सेंटरों पर 2855 हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन दी गई है। इसमें सबसे अधिक स्मीमेर अस्पताल में 295 और न्यू सिविल अस्पताल में 280 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वैक्सीन ली है।
पीएसएम विभाग के अधीक्षक डॉ. जयेश कोसंबिया ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में तीन मेडिकल टीम से वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। सबसे अधिक 149 डॉक्टर ने कोरोना वैक्सीन ली है। इसके बाद 36 पेरामेडिकल स्टाफ, 20 नर्सिंग स्टाफ, 14 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और 11 फर्मासिस्ट ने वैक्सीन ली। न्यू सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉ. शैलेष एम. पटेल ने बताया कि सभी विभाग को पहले आओ और पहले पाओ के तर्ज पर टीका देना शुरू कर दिया है। वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ. लक्ष्मण ताहिलियानी ने बताया कि शनिवार को रेडियोलॉजी विभाग की अध्यक्षा डॉ. पूर्वी देसाई, ब्लड बैंक के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मयूर जरग, आंख और पैथोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और रेजिडेंट ने कोरोना वैक्सीन ली है। मनपा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में अब तक 6755 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी गई है।
शहर में 24 सेंटरों पर हुआ वैक्सीनेशन

वैक्सीन सेंटर/ हेल्थ वर्कर

स्मीमेर – 295

न्यू सिविल -280

मगोब यूसीएचसी -87

पीपी सवाणी -138

मोटा वराछा यूएचसी -76

एसडीए डायमंड -88
भाठेना हेल्थ सेंटर -102

आरोग्यम -102

एप्पल -90

युनाइटेड ग्रीन -91

शैल्बी -108

महावीर -139

किरण -127

सनसाइन ग्लोबल -134

यूनिटी -90

ट्राइस्टार -89

विनस -100
निर्मल -124

पाल एसएचसी -102

जीवनज्योत -84

प्राणनाथ -92

उधना -90

अमृता -112

बैंकर्स -115

कुल -2855

Home / Surat / सूरत जिले में टीकाकरण महाअभियान ने पकड़ी रफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.