scriptसूरत में 40 सरकारी और 24 निजी अस्पतालों में टीकाकरण शुरू | Vaccination started in 40 government and 24 private hospitals in Surat | Patrika News

सूरत में 40 सरकारी और 24 निजी अस्पतालों में टीकाकरण शुरू

locationसूरतPublished: Mar 01, 2021 10:59:37 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– वरिष्ठ नागरिकों और कोमोरबिड का वैक्सीनेशन
– सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क तथा निजी अस्पतालों में 250 रु शु:ल्क देना होगा

सूरत में 40 सरकारी और 24 निजी अस्पतालों में टीकाकरण शुरू

सूरत में 40 सरकारी और 24 निजी अस्पतालों में टीकाकरण शुरू

सूरत.

शहर समेत देश में एक मार्च से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। इसमें शहर के 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक तथा 45 वर्ष से अधिक कोमोरबिड मरीज कुल 4.67 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। मनपा स्वास्थ्य विभाग ने 40 सरकारी, अर्धसरकारी अस्पतालों के साथ-साथ 24 निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण अभियान शुरू कर रही है। निजी टीकाकरण केन्द्रों पर 250 रु का चार्ज निर्धारित किया गया है।
सूरत में 16 जनवरी से से पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई है। अब तक 34 दिन चले इस अभियान में कुल 68,831 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइनवर्कर्स ने कोरोना वैक्सीन ली है।
सूरत समेत देश में एक मार्च से दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों तथा 45 वर्ष से अधिक गंभीर बीमारी से पीडि़त कोमोरबिड मरीजों को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। सूरत महानगरपालिका क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों तथा कोमोरबिड मरीजों का सर्वे पहले ही पूरा किया जा चुका है। इनकी कुल संख्या 4 लाख 67 हजार 972 है। इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 2 लाख 17 हजार 795 बुजुर्ग है। वहीं 45 वर्ष से अधिक कोमोरबिड मरीजों की संख्या 2 लाख 50 हजार 177 के करीब है। इसमें 20 गंभीर वाले मरीज ही कोमोरबिड में मान्य रखे गए है।
मनपा स्वास्थ्य आयुक्त बंछानिधी पाणि ने बताया कि दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में सरकारी और मनपा के हेल्थ सेंटरों के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। एक मार्च से शहर के 40 सरकारी तथा 24 निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन देना शुरू किया जाएगा।
00
दो तरह से होगा रजिस्ट्रेशन :
60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से अधिक कोमोरबिड मरीजों को दो प्रकार से कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। कोविन एप्लिकेशन या आरोग्य सेतु एप्लिकेशन में सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को उम्र आधारित दस्तावेज अपलोड करना होगा। मर्यादित संख्या में ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करके भी कोरोना वैक्सीन देने की व्यवस्था की गई है।
0
यह है 20 बीमारियां जिन्हें मिलेगी वैक्सीन :
शहर में 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले कोमोरबिड मरीजों का वैक्सीनेशन एक मार्च से शुरू हो रहा है। इसमें 20 गंभीर बीमारियां शामिल की है जिन्हें सरकार वैक्सीन देगी। किडनी, लीवर ट्रांसप्लांट, किडनी खराब, डायलिसि के मरीज, हृदय ट्रांसप्लांट, 40 प्रतिशत से अधिक हृदय खराब, पिछले एक वर्ष में हृदयघात, हृदय रोग, आर्टरी डिजिज, बायपास सर्जरी, इम्यून सिस्टम कमजोर, गंभीर श्वास की बीमारी, कैंसर, सिकलसेल, बोनमैरो में खराबी, एचआईवी और बीमारी के कारण दिव्यांगता, हाइपरटेंशन, 10 साल से डायबिटीज और दवाई चालू, बीपी और डायबिटीज के कारण स्ट्रॉक जैसी बीमारी होने पर ही कोरोना वैक्सीन मिलेगी। इसके लिए डॉक्टर से सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है।
0
24 निजी टीकाकरण केन्द्र :
सिविल चार रास्ता निर्मल, गोपीपुरा बालाजी रोड सूरत जनरल, नानपुरा जीवनभारती स्कूल के सामने महावीर, नानपुरा टीएनटीवी स्कूल के पास श्रुति इएनटी, लाल दरवाजा विनस, परवट पाटिया भाग्योदय इंडस्ट्रीज युनिटी ट्रोमा सेंटर, वराछा पुणागाम भैया नगर परम, वराछा मेन रोड पीपी सवाणी, योगीचौक समर्पण अस्पताल, रांदेर रामनगर लाइफ लाइन अस्पताल, अडाजन नयवुग कॉलेज शैल्बी, रांदेर सिल्वर पार्क सोसायटी युनाइटेड ग्रीन, अमरोली जीवन ज्योत ट्रस्ट जनरल अस्पताल, वेडरोड विश्रामनगर कमलाबा अस्पताल, कतारगाम वस्तादेवडी रोड, प्राणनाथ अस्पताल, अमरोली लक्ष प्लाजा योगी अस्पताल, उधना दरवाजा एप्पल अस्पताल, पिपलोद कारगिल चौक प्रभु जनरल अस्पताल, अठवालाइन्स रामनगर मिशन अस्पताल, वेसू चार रास्ता संजीवनी अस्पताल, डुमस रोड सनसाइन ग्लोबल अस्पताल, ट्राइस्टार, वेसू सोमेश्वर सर्कल मैत्रय अस्पताल शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो