script

पंजीकरण के बगैर टीकाकरण शुरू

locationसूरतPublished: Jun 09, 2021 11:12:45 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

परिचय पत्र साथ ले जाकर लगवा सकते हैं टीका

पंजीकरण के बगैर टीकाकरण शुरू

पंजीकरण के बगैर टीकाकरण शुरू

सिलवासा. सिलवासा शहर में टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन की जरूरत नहीं हैं। नगर परिषद के पीआरओ मौलिक दवे ने बताया कि लाभार्थी अपना परिचय पत्र साथ ले जाकर नजदीक के टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर वैक्सीन डोज ले सकते हैं। प्रशासन 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों के कोरोना टीकाकरण के लिए वचनबद्ध है। वैक्सीन डोज के लिए आधारकार्ड, वोटिंग कार्ड, नियोक्ता द्वारा प्रदत्त फोटोयुक्त पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, लाइटबिल, टेलीफोन बिल ,बैंक पासबुक, गैस कनेक्शन बुक, हाउस रेंट एग्रीमेंट आदि सभी मान्य हैं।

14 जने रिकवर, 5 नए मामले


दमण. शहर व जिले में बुधवार को कोरोना के पांच नए केस मिले हैं वहीं, 14 जनों के रिकवर होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब दमण में 64 एक्टिव केस उपचाराधीन है। प्रशासन के मुताबिक दमण में 1475 लोगों के सेंपल लिए गए और इनमें से 5 जने कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो