scriptवलसाड जिला: 303 पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान | Valsad District : Voting in 303 Panchayats | Patrika News

वलसाड जिला: 303 पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान

locationसूरतPublished: Dec 20, 2021 06:17:45 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

21 दिसंबर को होगी मतगणना
 

वलसाड जिला: 303 पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान

वलसाड जिला: 303 पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान

वलसाड. वलसाड जिले की 303 पंचायतों में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 64.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। सुबह से ही मतदान केन्द्र पर उत्साहित होकर पहुंचने लगे थे।


कई जगह युवाओं ने मतदान करने के साथ ही अन्य लोगो को भी इसके लिए प्रेरित किया। सभी केन्द्रों पर पुलिस का बंदोबस्त था जिसके कारण कहीं किसी प्रकार की अशांति नहीं हुई। वलसाड के भदेली जगाला गांव में सुबह मतदान के बाद एक उम्मीदवार ने अपने वोटिंग का फोटो वायरल कर दिया। इसके कारण गांव के कई लोगों ने विरोध किया और चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की है। एक माह पहले दक्षिण अफ्रीका से आए भागडावड़ा गांव के करीम नगर के तबरीश का दो दिन पहले ऑपरेशन हुआ था। लेकिन वह एम्बुलेन्स में मतदान करने पहुंचा था। भागडावाड़ा गांव पंचायत के चुनाव पर लोगों की नजर है, यहां विधायक ने भी खूब प्रचार किया था।
इस पंचायत में भाजपा समर्थक सरपंच उम्मीदवार की पैनल में कांग्रेसी उम्मीदवार भी है जो चर्चा का विषय रहा।जिले की वलसाड तहसील के 81, पारडी के 42, वापी के 22, उमरगाम के 31 और कपराडा के 78 तथा धरमपुर के 48 गांवों में चुनाव हुआ। इसमें वलसाड में 59.53, पारडी में 55.83, वापी में 53.83, उमरगाम में 60.40, कपराडा में 79.78 और धरमपुर तहसील में शाम पांच बजे तक 73.78 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें 65.09 प्रतिशत पुरुष और 63.52 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था। सुबह में मतदान की प्रक्रिया धीमी रही। दोपहर एक बजे तक 30 प्रतिशत मतदान ही हुआ था। लेकिन दोपहर बाद मतदान में तेजी देखी। उम्मीदवारों ने भी मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में खूब मेहनत दिखाई। वलसाड तहसील के एक और पारडी तहसील के भी एक गांव में उपचुनाव था। जिसमें 53.27 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो