वलसाड-उदयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के फेरे विस्तारित, दिन और समय बदला
सूरतPublished: Dec 25, 2022 08:57:42 pm
- पश्चिम रेलवे ने वलसाड से चलने वाली ट्रेन में किया बदलाव, वापसी के फेरे पहले की तरह रहेंगे
- बुकिंग 27 दिसंबर से शुरू


वलसाड-उदयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के फेरे विस्तारित, दिन और समय बदला
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए वलसाड-उदयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित करने का निर्णय किया है। वहीं वलसाड-उदयपुर स्पेशल के दिवस और समय में बदलाव किया गया है। जबकि उदयपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन के दिवस व समय में कोई बदलाव नहीं होगा।