वंदे भारत फिर गाय से टकराई, 24 मिनट रुककर रवाना हुई ट्रेन
सूरतPublished: Jul 03, 2023 09:48:30 pm
- वलसाड और अतुल रेलवे स्टेशन के बीच हुआ हादसा, इंजन को मामूली नुकसान


वंदे भारत फिर गाय से टकराई, 24 मिनट रुककर रवाना हुई ट्रेन
सूरत. पश्चिम रेलवे के मुम्बई मंडल में वलसाड और अतुल रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार शाम को गांधीनगर कैपिटल-मुम्बई वंदे भारत एक्सप्रेस मवेशी से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रेन मौके पर अतिरिक्त 24 मिनट खड़ी रहने के बाद रवाना हुई। रेलवे के मुताबिक, इंजन के अगले हिस्से को मामुली नुकसान हुआ है।