scriptVerdict: Court sentenced Naradham Ismail to death Five months ago frie | फैसला : नराधम इस्माइल को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा | Patrika News

फैसला : नराधम इस्माइल को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

locationसूरतPublished: Aug 02, 2023 09:50:16 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi


- पांच माह पूर्व मित्र की दो वर्षीय पुत्री से बलात्कार कर की थी निर्मम हत्या

फैसला : नराधम इस्माइल को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
फैसला : नराधम इस्माइल को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
सूरत. सचिन थानाक्षेत्र के कप्लेथा में पांच माह पूर्व हुए जधन्य अपराध के लिए सत्र न्यायालय ने बुधवार को नराधम इस्माइल को फांसी की सजा सुनाई है। इस्माइल ने अपने मित्र की दो वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर न सिर्फ उसे अपनी हवस का शिकार बनाया बल्कि उसकी निर्मम हत्या भी की थी। इस जधन्य अपराध से पूरे शहर में आक्रोश था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.