scriptViaduct ready on 25 km line on bullet train route | बुलेट ट्रेन मार्ग पर 25 किमी की लाइन पर वायडक्ट तैयार | Patrika News

बुलेट ट्रेन मार्ग पर 25 किमी की लाइन पर वायडक्ट तैयार

locationसूरतPublished: Jan 17, 2023 09:26:27 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

- एमएएचएसआर प्रोजेक्ट में वडोदरा जिले में 5.7 किमी, अन्य लोकेशनों पर 19.58 किमी पर कार्य पूरा

बुलेट ट्रेन मार्ग पर 25 किमी की लाइन पर वायडक्ट तैयार
बुलेट ट्रेन मार्ग पर 25 किमी की लाइन पर वायडक्ट तैयार
मुंबई अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरीडोर (एमएएचएसआर) प्रोजेक्ट में बुलेट ट्रेन मार्ग पर 25 कि.मी. की लाइन पर वायडक्ट लगाने का काम पूरा कर लिया गया हैं। इस प्रोजेक्ट में जून 2026 तक सूरत-बिलिमोरा के बीच ट्रायल रन शुरू होने की संभावना जताई गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.