पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसओजी ने मुखबिर के सूचना पर भाठेना रजा नगर के पास निगरानी रखकर भेस्तान आवास निवासी आरोपी हमीद उर्फ बटको शेख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में कबूला कि वह अपने भेस्तान आवास निवासी मित्र शोएब चेन स्नैचिंग करने के लिए बाइक किराये पर देता था।
वह स्वंय भी अपने मित्र शोएब तथा शाहरुख के साथ मिलकर मोबाइल,चेन, पर्स छीन लेता था। 2019 में सलाबतपुरा पुलिस ने उसके दोनों मित्रों को पकड़ लिया था। लेकिन वह फरार चल रहा था। वह ठिकाना बदल कर दूसरे घर में रह रहा था।
--------------------
--------------------
हल्का धक्का लगने के विवाद में किया चाकू से हमला सूरत. वराछा इलाके में चलते समय मामूली धक्का लगने पर हुई विवाद में चार जनो ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस के मुताबिक लंबे हनुमान रोड वर्षा सोसायटी निवासी पीडि़त शिवा राठौड़ मोहननगर के हीरा कारखाने में काम करता है।
3 अप्रेल को कारखाने की छुट्टी होने पर वह पैदल ही घर लौट रहा था। उस दौरान रास्ते में एक दुकान पर आईस्क्रीम खा रहे चार युवकों में से एक को हल्का धक्का लग गया। इस बात पर चारों ने उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया। उसने अपशब्द कहने से मना किया तो एक जनें ने चाकू निकाल लिया और उस पर हमला कर चारों वहां से फरार हो गए।
--------------
--------------
कपड़ा व्यापारी के साथ 25.99 लाख धोखाधड़ी सूरत रिंग रोड स्थित कोहीनूर मार्केट के एक व्यापारी ने 25.99 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा कर मुंबई के एक दंपति समेत सात जनों के खिलाफ सलाबतपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस के मुताबिक वीआइपी रोड ज्योति अपार्टमेंट निवासी पीडि़त विनीत परमानंद बंसल का आरोप है कि मुंबी निवासी ईश्वर मोटवानी, हिरेन पोपट व उनकी पत्नी सोनल, उत्तरप्रदेश के मुज्जफरनगर निवासी सपना समेत पांच जनों ने दो स्थानीय दलालों गोडादरा निवासी राम प्रसाद व दिनेश पंजवाणी के साथ मिल कर उनसे धोखाधड़ी की।
उन्होंने तीन साल पूर्व 25.99 लाख रुपए का लंहगा उधार लिया लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। पैमेंट मांगने पर अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी।
-----------------
-----------------