scriptवकील-पुलिस के बीच हिंसा का मसला सूरत पहुंचा | Violence between lawyer-police reached Surat | Patrika News

वकील-पुलिस के बीच हिंसा का मसला सूरत पहुंचा

locationसूरतPublished: Nov 05, 2019 09:04:46 pm

वकील लाल पट्टी पहनकर करेंगे कामकाज

वकील-पुलिस के बीच हिंसा का मसला सूरत पहुंचा

वकील-पुलिस के बीच हिंसा का मसला सूरत पहुंचा

सूरत. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के साथ हुई मारपीट और गोलीबारी के विरोध में बुधवार को सूरत जिला वकील मंडल के सदस्य लाल पट्टी पहनकर कामकाज करेंगे। वकील मंडल के प्रमुख ब्रिजेश पटेल ने बताया कि वकीलों के साथ जिस तरह हिंसा की गई, वह निंदनीय है। सूरत जिला वकील मंडल इसका विरोध करता है। बुधवार को वकील मंडल ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है। सुबह साढ़े दस बजे सभी वकील कोर्ट बिल्डिंग के बाहर जमा होंगे और विरोध जताएंगे। इसके अलावा दिनभर वह लाल पट्टी पहनकर कोर्ट का कामकाज करेंगे।

विद्यार्थियों ने की परीक्षा का समय बदलने की मांग


सूरत. वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) के एलएलबी और एलएलएम के विद्यार्थियों ने परीक्षा का समय बदलने की मांग की है। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं हुआ और परीक्षा पास आ गई है। विश्वविद्यालय की परीक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षा भी हो रही है। सिंडीकेट सदस्य भावेश रबारी और विद्यार्थियों ने कुलपति को ज्ञापन सौंप कर परीक्षा का समय बदलने की मांग की है। विश्वविद्यालय के एलएलबी और एलएलएम के विद्यार्थियों की परीक्षा 14 नवम्बर से शुरू हो रही है। 17 नवम्बर को सिविल जज पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा होने वाली है। अपनी मांग को लेकर विद्यार्थियों ने मंगलवार को कुलपति कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन भी किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो