सूरत

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे

अग्रवाल विकास ट्रस्ट, युवा शाखा

सूरतMar 25, 2019 / 09:25 pm

Dinesh Bhardwaj

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे

सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट, युवा शाखा के सदस्य रविवार को नर्मदा जिले में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने गए। शाखा अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा के पीछे अग्रवाल विकास ट्रस्ट, युवा शाखा के सभी सदस्यों को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन चरित्र के बारे में बताना था। यात्रा में शाखा के कई युवा सदस्य शामिल थे।

होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

भारतीय खत्री समाज, सूरत इकाई का होली स्नेह मिलन समारोह रविवार शाम पीपलोद के एक होटल में आयोजित किया गया। समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई और बाद में आमंत्रित मेहमानों ने संबोधित किया। समारोह में समाज के महिला-पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे।

सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

अंबिकानिकेतन ट्रस्ट की ओर से फाल्गुन कृष्ण पंचमी के मौके पर सोमवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान युवक-युवतियों ने अग्नि की साक्षी में दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।

Home / Surat / स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.