scriptVNSGU : Colleges put CCTV cameras offline, threat of mass copying | VNSGU : परीक्षा से पहले कॉलेजों ने सीसीटीवी कैमरे को किया ऑफलाइन, सामूहिक नकल खतरा | Patrika News

VNSGU : परीक्षा से पहले कॉलेजों ने सीसीटीवी कैमरे को किया ऑफलाइन, सामूहिक नकल खतरा

locationसूरतPublished: Feb 28, 2023 08:51:17 pm

सूरत. वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) Veer Narmad South Gujarat University (VNSGU) के संबद्ध कॉलेजों को सीसी कैमरे ऑनलाइन रखने दिए आदेश की 69 कॉलेज अवहेलना कर रहे हैं। इन कॉलेजों के नामों की सूची वेबसाइट पर जारी की गई है। इन पर किस तरह की कार्रवाई की जाएगी इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

VNSGU : परीक्षा से पहले कॉलेजों ने सीसीटीवी कैमरे को किया ऑफलाइन, सामूहिक नकल खतरा
VNSGU : परीक्षा से पहले कॉलेजों ने सीसीटीवी कैमरे को किया ऑफलाइन, सामूहिक नकल खतरा

- सीसी कैमरे की व्यवस्था ने सवाल खड़े कर दिए :
वीएनएसजीयू VNSGU के संबद्ध कॉलेजों में 1 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। शिक्षा सत्र 2023-24 सुचारू रूप से सही समय पर चले, इसलिए पहली बार परीक्षाएं जल्द आयोजित की गई हैं। परीक्षा की गोपनीयता पर सीसी कैमरे की व्यवस्था ने सवाल खड़े कर दिए हैं। कोरोनाकाल में वीएनएसजीयू ने ऑनलाइन परीक्षा ली थी। उस समय सभी कॉलेजों को अपने कैमरे वीएनएसजीयू से ऑनलाइन कनेक्ट करने का आदेश दिया गया था। सामने आया कि उसके बाद कई कॉलेजों ने अपने कैमरे ऑफलाइन कर दिए हैं। इस वजह से परीक्षा के समय विश्वविद्यालय से इन कॉलेजों की गतिविधियों पर नजर रख पाना संभव नहीं होगा।
- नकल ने विवि प्रशासन की चिंता बढ़ाई :
विवि परीक्षा में हर साल सामूहिक नकल के हजारों मामले सामने आते हैं। विवि की टीम अचानक कॉलेज पर निरक्षण करने पहुंचती है तभी ऐसे मामले पकड़े जाते हैं। परीक्षा से पहले वीएनएसजीयू ने 197 कॉलेजों के नाम की सूची वेबसाइट पर जारी की है। इनमें 69 कॉलेज ऐसे हैं जिनके सीसी कैमरे ऑफलाइन हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.