scriptवीएनएसजीयू राज्य का पहला विश्वविद्यालय जो करने जा रहा है अनोखा प्रयोग | VNSGU is 1st university of state which going to do unique experiment | Patrika News
सूरत

वीएनएसजीयू राज्य का पहला विश्वविद्यालय जो करने जा रहा है अनोखा प्रयोग

– पीएचडी में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों की ली जाएगी प्री रजिस्ट्रेशन परीक्षा- यूजीसी की मार्गदर्शिका के अनुसार 30 घंटो का किया कोर्स वर्क

सूरतSep 27, 2021 / 12:42 pm

Divyesh Kumar Sondarva

वीएनएसजीयू राज्य का पहला विश्वविद्यालय जो करने जा रहा है अनोखा प्रयोग

वीएनएसजीयू राज्य का पहला विश्वविद्यालय जो करने जा रहा है अनोखा प्रयोग

सूरत.
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय राज्य का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बनेगा जो पीएचडी प्रवेश को लेकर अनोखा प्रयोग करने जा रहा है। पीएचडी में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों की प्री रजिस्ट्रेशन परीक्षा लेने का तय किया गया है। साथ ही यूजीसी की मार्गदर्शिका के अनुसार कोर्स वर्क को 30 घंटो का किया गया है।
वीएनएसजीयू ने नए क्षत्र में पीएचडी प्रवेश को लेकर एंट्रेंस टेस्ट ली गई थी। अब परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। पास होने वाले विद्यार्थियों के प्री रजिस्ट्रेशन से पहले सभी की परीक्षा ली जाएगी। विद्यार्थियों की इंटरनल और एक्सटर्नल परीक्षा ली जायेगी। विद्यार्थियों को कोर्स वर्क के एसाइनमेंट 18 सितंबर तक ऑनलाइन जमा करना होगा। 21 सितंबर शाम 4 से 4:30 बजे 20 प्रश्नों की इंटरनल परीक्षा होगी। 28 सितंबर को शाम 4 से 5 बजे 60 प्रश्नों की एक्सटर्नल परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए विद्यार्थी को वीएनएसजीयू की वेब साइट पर ऑनलाइन प्रवेश फार्म, परीक्षा नंबर, ईमेल और मोबाइल नंबर की जांच करनी होगी। गलती होने पर 19 सितंबर को सुधार किया जाएगा। यूजीसी की मार्गदर्शिका का पालन करते हुए कोर्स वर्क को 30 घंटो का किया गया है। इसके अनुसार पहेली बार 433 विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी।
*

Home / Surat / वीएनएसजीयू राज्य का पहला विश्वविद्यालय जो करने जा रहा है अनोखा प्रयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो