scriptवीएनएसजीयू के विद्यार्थी अब कभी से सकेंगे परीक्षा | VNSGU students will be able to take exams from now on | Patrika News

वीएनएसजीयू के विद्यार्थी अब कभी से सकेंगे परीक्षा

locationसूरतPublished: Sep 17, 2021 01:00:31 pm

– एकेडमिक काउंसिल ने ऑन डिमांड परीक्षा के प्रस्ताव को किया मंजूर

वीएनएसजीयू के विद्यार्थी अब कभी से सकेंगे परीक्षा

वीएनएसजीयू के विद्यार्थी अब कभी से सकेंगे परीक्षा

सूरत.
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्विद्यालय के विद्यार्थी अब किसी भी समय परीक्षा दे पाएंगे। वीएनएसजीयू की एकेडमिक काउंसिल ने ऑन डिमांड परीक्षा के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। इससे विदेश जाने वाले विद्यार्थियों को अधिक लाभ होगा।
वीएनएसजीयू के सीनेट सदस्य कनू भरवाड़ ने ऑन डिमांड परीक्षा आयोजित करने का कुलपति से अनुरोध किया था। इस प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल समक्ष पेस किया गाया। एकेडमिक काउंसिल ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है। अब सिंडिकेट की मुहर लगनी बाकी है। ऑन डिमांड परीक्षा होने से विद्यार्थी कभी परीक्षा दे पाएगा। इसका सबसे अधिक लाभ विदेश जाने वाले विद्यार्थियों को होगा। विदेशी विश्विद्यालय के कोर्स में प्रवेश समय के अनुसार विद्यार्थी यहा परीक्षा देकर उसमे प्रवेश ले पाएगा। क्योंकि विदेशी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र और भारत के विश्विद्यालय के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत और परीक्षा में अंतर है। इसलिए विदेश जाने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा और परिणाम को लेकर परेशानी होती है। ऑन डिमांड परीक्षा हो जाने से विद्यार्थियों की परेशानी दूर होगी।

अन्य महत्व के फैसले:
1. सेम 1 और 2 में फेल विद्यार्थी को भी सेम 5 में प्रवेश दिया जायेगा
2.एटीकेटी या फेल वाली रिमार्क अंकतालिका विद्यार्थी को सुधार के दी जाएगी, इसके लिए 500 रुपए फीस वसूली जायेगी
3.किसी भी विश्वविद्यालय का विधियार्थी वीएनएसजीयू में स्थानांतरित हो सकेगा इसके लिए विद्यार्थी का कोई बैकलॉग नही होना चाहिए
4. बायो साइंस नाम के चलते जूओलॉजी, बॉटनी और माइक्रोबायोलॉजी के विद्यार्थियों को प्रवेश में दिक्कत होती है इसलिए डिग्री में से बायो साइंस नाम हटा दिया जाएगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो