scriptVNSGU : VNSGU degrade in NAAC ranking due to fail in research | VNSGU : शोध में पिछड़े होने के चलते नेक की ग्रेडिंग में पिछड़ना पड़ा वीएनएसजीयू को | Patrika News

VNSGU : शोध में पिछड़े होने के चलते नेक की ग्रेडिंग में पिछड़ना पड़ा वीएनएसजीयू को

locationसूरतPublished: Oct 13, 2022 09:07:33 pm

दक्षिण गुजरात के सबसे बड़े विश्वविद्यालय वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) VNSGU नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (नेक) NAAC की रैंकिंग में 'ए' ग्रेड से डिग्रेड होकर बी-प्लसप्लस पर आकर सिमट गया है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण शोध Phd में फेल होना है। पांच साल पहले वीएनएसजीयू VNSGU 'ए' मिला था। इसके बाद शोध को वेग देनी की जगह विश्वविद्यालय आंतरिक विवादों में उलझकर रह गया। विवि प्रशासन बी-प्लसप्लस ग्रेड लेकर सभी के लिए हास्यास्पद बन गया।

VNSGU : शोध में पिछड़े होने के चलते नेक की ग्रेडिंग में पिछड़ना पड़ा वीएनएसजीयू को
VNSGU : शोध में पिछड़े होने के चलते नेक की ग्रेडिंग में पिछड़ना पड़ा वीएनएसजीयू को

- सिर्फ 771 विद्यार्थियों ने ही पीएचडी की उपाधि हासिल की :
नेक National Assessment and Accreditation Council (NAAC) की ग्रेडिंग से पहले वीएनएसजीयू VNSGU ने नेक समक्ष रिपोर्ट जमा करवाई थी। इस रिपोर्ट में शिक्षा सत्र 2016-17 से लेकर 2021-22 तक वीएनएसजीयू VNSGU के सभी विभाग और संबद्ध सभी कॉलेजों में पीएचडी Phd रिसर्च का आकलन भी भेजा गया था। विवि के 21 से अधिक विभागों में से छह सालों में 380 और 300 से अधिक कॉलेजों में से 391 विद्यार्थियों को मिलाकर सिर्फ 771 विद्यार्थियों ने ही पीएचडी Phd की उपाधि हासिल की है।
- छह सालों में हर साल सिर्फ दो आंकड़ों में पीएचडी Phd सिमटी;
विश्वविद्यालय के विभागों से शिक्षा सत्र 2016-17 से लेकर 2021-22 तक क्रमश: 36, 92, 73, 84, 59 और 36 विद्यार्थियों को मिलाकर सिर्फ 380 ही पीएचडी Phd हुई है। विश्वविद्यालय संबद्ध कॉलेज में पीएचडी Phd रिसर्च का हाल तो ओर भी बुरा है। 300 से अधिक कॉलेजों को मिलाकर शिक्षा सत्र 2016-17 से लेकर 2021-22 तक क्रमश: 52,85,64,74,60 और 56 विद्यार्थियों को मिलाकर सिर्फ 380 पीएचडी Phd रिसर्च हुई है।
- विवादों के चलते कम हो रही ही रिसर्च:
विश्वविद्यालय में पिछले छह सालों से पीएचडी Phd के प्रवेश विवादों में रहे हैं। समय पर पीएचडी Phd प्रवेश परीक्षा नहीं होनी, समय पर परिणाम जारी नहीं होना, पीएचडी Phd गाइड की नियुक्ति को लेकर सिंडिकेट में विवाद, प्रवेश हो तो कोर्स वर्क को लेकर इंतजार, प्रवेश के लिए विद्यार्थी योग्य हो भी गए तो प्रवेश देने हो रही देरी के चलते रिसर्च पर गहरा असर हो रहा है। पिछले छह सालों में सिर्फ विभागों से 464 और कॉलेजों में से सिर्फ 760 विद्यार्थियों के ही पीएचडी Phd रिसर्च में प्रवेश हुए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.