सूरतPublished: Feb 23, 2023 08:12:50 pm
Divyesh Kumar Sondarva
सूरत. वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) VNSGU ने संबद्ध कॉलेजों में शिक्षा सत्र व्यवस्थित करने के लिए मार्च से परीक्षाएं शुरू करने का निर्णय किया है। 1 मार्च से एटीकेटी की परीक्षा के साथ ही विश्वविद्यालय परीक्षाओं का सिलसिला शुरू होगा, जो मई तक चलेगा। 6 मार्च से एक्सटर्नल और 1 अप्रैल से रेगुलर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।
बीते सत्रों की तरह साल 2022-23 में भी वीएनएसजीयू VNSGUके पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया लंबी चली थी। इसका असर यह हुआ कि सत्र अनियमित हो गया। आगामी सत्र सुचारु रूप से चले इसलिए VNSGU वीएनएसजीयू ने पहली बार मार्च से परीक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। वीएनएसजीयू ने एटीकेटी, रेगुलर और एक्सटर्नल पाठ्यक्रमों की परीक्षा का समय तय कर दिया है। साइंस संकाय में परीक्षा का आगाज बीएससी सेम-1 और 3 की एटीकेटी परीक्षा के साथ होगा। यह परीक्षाएं 1 से 17 मार्च तक चलेंगी। सेम-5 की एटीकेटी की परीक्षा 1 से 10 मार्च तक होगी। बीएससी रेगुलर सेम-4 की परीक्षा 1 अप्रैल से 20 अप्रैल, सेम-6 की 1 अप्रैल से 20 अप्रैल और सेम-2 की 17 अप्रैल से 3 मई तक परीक्षा चलेगी।