scriptSurat election/ मतदान के लिए मतदाताओं को दिए जाएंगे हैंड ग्लोज | Voters will be given hand gloves for voting | Patrika News

Surat election/ मतदान के लिए मतदाताओं को दिए जाएंगे हैंड ग्लोज

locationसूरतPublished: Feb 10, 2021 10:43:10 pm

चुनाव से जुड़े स्टाफ का होगा कोरोना टेस्ट

Surat election/ मतदान के लिए मतदाताओं को दिए जाएंगे हैंड ग्लोज

file image

सूरत. सूरत महानगर पालिका के चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर राकेश शंकर की अध्यक्षता में मंगलवार को सूरत के आरओ तथा नोडल ऑफिसरों के साथ चुनाव लक्षी कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में चुनाव से जुड़े स्टाफ का कोरोना एंटीजन टेस्ट कराने व मदाताओं को दास्तानें देने पर चर्चा हुई। बैठक में चुनाव के दौरान आचार संहिता के पालन के साथ कानून और व्यवस्था की स्थिति बनी रहे इस इसे लेकर भी नोडल आधिकरियों को जरूरी निर्देश दिए गए। मतदान केंद्रों में मतदाताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रहे, सेनिटाइजेशन की व्य्वस्था को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। स्वास्थ विभाग की ओर से मतदान के साथ जुड़े स्टाफ का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। वहीं मतदाताओं को हाथों के दास्तानें देकर मतदान कराया जाएगा। मतदाताओं को मतदान स्लीप समय पर मिल जाए तथा स्टाफ को प्रशिक्षण देने को लेकर भी ऑब्जर्वर ने जरूरी निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो