Election/ 120 सीटों के लिए मतदान आज, प्रति बूथ 1000 से अधिक मतदाता
अतिसंवेदनशील केंद्रों पर हथियारों से लैस जवान

सूरत। सूरत महानगर पालिका के 30 वार्ड की 120 सीटों के लिए रविवार को मतदान होगा। शहर के 32.88 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। प्रशासन ने इसके लिए शनिवार को मतदान केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। प्रति बूथ 1000 से अधिक मतदाता है।
जिला मुख्य चुनाव अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. धवल पटेल ने बताया कि मतदान के लिए शहर में 3185 मतदान केन्द्र बनाए गए है। सभी केंद्रों पर शनिवार शाम को ईवीएम मशीनें और स्टाफ पहुंच गया। पटेल ने बताया कि कुल 32.88 लाख मतदाता पंजीकृत है। यानी प्रति बूथ 1000 से 1032 मतदाता वोट करेंगे। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 15 रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किए गए है। जिला कलेक्टर ने अधिक से अधिक लोग मताधिकार का उपयोग करे इसके लिए अपील की है।
अतिसंवेदनशील केंद्रों पर हथियारों से लैस जवान
शांति पूर्ण माहौल में मतदान हो और कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे इस लिए अतिसंवेदशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस और हथियारों से लैस जवानों को तैनात किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज