scriptसूरत जिला पंचायत में हुआ मतदान | Voting for Surat district panchayat | Patrika News

सूरत जिला पंचायत में हुआ मतदान

locationसूरतPublished: Feb 28, 2021 08:14:28 pm

तापी जिला पंचायत में कुल 71.44 फीसदी और व्यारा नगरपालिका में 70.06 फीसदी मतदान

नौ तहसील पंचायत की 182 सीट पर होगा मतदान

नौ तहसील पंचायत की 182 सीट पर होगा मतदान

बारडोली. रविवार को हुए चुनाव में जिला पंचायत की 36 में से 34 सीटों पर मतदान हुआ। 89 उम्मीदवारों का भविष्य इवीएम में सील हो गया। छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। सबसे ज्यादा मतदान उमरपाड़ा तहसील में और सबसे कम मतदान कामरेज तहसील में हुआ।
सूरत जिला पंचायत की 36 सीटों में से ओलपाड तहसील की पिंजरत जिला पंचायत सीट और कमरेज जिला पंचायत सीट पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे। बाकी 34 सीटों पर रविवार को मतदान हुआ। 1157 बूथ पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई।
नौ तहसील पंचायतों के लिए भी पड़े वोट

सूरत जिला की नौ तहसील पंचायत की 184 सीटों में से 176 सीटों के लिए भी मतदान हुआ। इन सीटों पर 466 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें भाजपा के 176, कांग्रेस 169 और अन्य 48 उम्मीदवारों की किस्तम इवीएम में बंद हो गई। इसके अलावा चार नगरपालिकाओं मांडवी, बारडोली, कड़ोदरा और तरसाड़ी के 116 वार्ड के लिए 105 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।
तापी में भी हुआ मतदान

तापी जिला पंचायत में कुल 71.44 फीसदी और व्यारा नगरपालिका में 70.06 फीसदी मतदान हुआ। तापी जिल्ला पंचायत की 26 सीटों पर 78 उम्मीदवार मैदान में थे। सात तहसील पंचायत की 124 सीट पर 321 उम्मीदवार के बीच टक्कर थी। व्यारा नगरपालिका के सात वार्ड की 28 सीट पर 71 उम्मीदवार मैदान में थे। व्यारा नगरपालिका में 70.6 फीसदी और जिला पंचायत में 71.44 फीसदी मतदान हुआ। तहसील पंचायत में 71.86 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो