surat news : एमपी की चीखोड़ा गैंग का वांछित सदस्य लसकाणा से गिरफ्तार
सूरतPublished: Oct 12, 2023 06:06:50 pm
- 11 दुपहिया वाहन बरामद, कुल 21 मामलों का भेद खुला


surat news : एमपी की चीखोड़ा गैंग का वांछित सदस्य लसकाणा से गिरफ्तार
सूरत. मध्यप्रदेश के अलीराजपुर क्षेत्र की चीखोड़ा गैंग के एक वांछित सदस्य को क्राइम ब्रांच ने लसकाणा इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहनचोरी के 21 मामलों का भेद उजागर कर उसके कब्जे से 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी नजरिया तोमर उर्फ नजरू (27) हिस्ट्रीशीटर है तथा चीखोड़ा गैंग से जुड़ा है।