सूरत

पानी की आवक रुक नहीं रही, नर्मदा खतरे के निशान से चार फीट नीचे

सरदार सरोवर नर्मदा बांध में 3 लाख क्यूसेक पानी की आवक

सूरतAug 21, 2019 / 08:03 pm

Dinesh Bhardwaj

पानी की आवक रुक नहीं रही, नर्मदा खतरे के निशान से चार फीट नीचे

नर्मदा. नर्मदा जिले के केवडिय़ा में सरदार सरोवर नर्मदा बांध के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है। उपरी इलाके से बांध में 3 लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इससे बांध का जलस्तर बुधवार को 133.05 मीटर के एतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। बांध में पानी की लगातार आवक होने से बांध के 15 दरवाजे खोले गए है। भरुच में गोल्डन ब्रिज पर नर्मदा नदी के जलस्तर में भी इजाफा हुआ है। गोल्डन ब्रिज पर नर्मदा नदी का जलस्तर बीस फुट दर्ज किया गया। नर्मदा खतरे के निशान चौबीस फुट से फिलहाल चार फुट नीचे बह रही है। बांध से नर्मदा नदी में 2,71,579 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिस कारण नर्मदा नदी भरु च में दोनों किनारों से होकर बह रही है। पिछले पांच दिनों से केवडिय़ा के पास गोरा पुल पानी में डूबा हुआ है। पुल बंद होने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ राजपीपला से केवडिय़ा आने वाले पर्यटको को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। सरदार सरोवर नर्मदा बांध में पानी की अच्छी आवक होने से रिवरबेड पॉवरहाउस के 200 मेगावाट की क्षमता वाले छह टर्बाइनो को चलाया जा रहा है। कैनाल हेड पावरहाउस के 50 मेगावाट की क्षमता वाले टर्बाइनो को भी चलाकर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। दोनों पावरहाउस 24 घंटे में 29.5 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर रहे हैं।

Home / Surat / पानी की आवक रुक नहीं रही, नर्मदा खतरे के निशान से चार फीट नीचे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.