scriptभविष्य में खड़ा हो सकता है पानी का संकट | Water crisis can stand in future | Patrika News

भविष्य में खड़ा हो सकता है पानी का संकट

locationसूरतPublished: Aug 20, 2019 10:09:03 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

आशा सॉल्यूलोज कंपनी के प्लांट का पार्षद ने किया विरोध

patrika

भविष्य में खड़ा हो सकता है पानी का संकट

वलसाड. नगर पालिका के वार्ड 11 के अब्रामा में स्थित कंपनी के नए प्लांट के लिए अधिक पानी की मांग की गई है। ऐसा होने पर शहर के लोगों के लिए पानी की किल्लत खड़ी हो सकती है। बताया गया है कि आशा सॉल्यूलोज केमिकल कंपनी बड़ी मात्रा में पानी उपयोग करती है। अब कंपनी 1096 टन उत्पादन करने के लिए ज्यादा पानी की अनुमति मांग रही है। इस बारे में 20 अगस्त को जनता बैठक आयोजित की गई थी। इसमें भाजपा पार्षद उजेश पटेल ने नए प्लांट बनाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि योजना बनाकर यह कंपनी कुछ लोगों को नौकरी देगी, लेकिन ज्यादा मात्रा में पानी कंपनी को देने पर आने वाले दिनों मे शहर के लाखों लोगों के लिए पानी का संकट खड़ा हो सकता है। कंपनी के इस प्लांट से भविष्य में भूजल स्तर में कमी आएगी। साथ ही कंपनी द्वारा दूषित पानी जमीन में डालने पर इथाइल, मिथाइल क्लोराइड से वायु, पानी और जमीन को बहुत हानि होगी। शहर के साथ पूरे तहसील में पानी की किल्लत हो सकती है। यह किसी खतरे से कम नहीं है। उन्होंने कंपनी के नए प्लांट का विरोध किया। हालांकि नपा प्रशासन द्वारा कंपनी का किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने पहले ही प्रशासन से अनुमति लेने का काम कर दिया था। उस समय भी नपा ने कोई विरोध नहीं किया था। इस प्लांट से शहर में लोग पानी का संकट आने की आशंका जता रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो