थोड़ी बारिश में ही यह हाल तो आगे क्या होगा ...
अभी शुरुआती हल्की बारिश में ही यह हाल है, जब धुंआधार बारिश होगी तब मार्केट में दुकानें लगना असंभव होंगा। नए सब्जी मार्केट में सभी स्ट्रीट वेंडर हैं, जो वर्षो से रेहड़ी, फुटपाथ पर धंधा कर अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं। छह माह पूर्व सिलवासा नगर परिषद ने सब्जी मार्केट बहुमाली से किलवणी नाका एवं आमली गायत्री मैदान में जल्दबाजी में शिफ्ट कर दिया।
नए बाजार में नहीं किया जल निकास, पेयजल, रोशनी, शौचालय, पार्किंग सुविधाओं का इंतजाम
नए बाजार में जल निकास, पेयजल, रोशनी, शौचालय, पार्किंग आदि सुविधाओं का इंतजाम नहीं किया गया। मानसून आने से पूर्व भी व्यापारियों ने जल निकास को लेकर चिंता जताई थी, तथा इसके बारे में कलक्टर डॉ राकेश मिन्हास को भी अवगत कराया था।
व्यापारियों का कहना
व्यापारियों ने बताया कि एसएमसी प्रति माह जगह का किराया वसूलती है, लेकिन उनकी समस्याएं सुनने के लिए कोई तैयार नहीं हैं। जब व्यापारियों को नए जगह स्थानांतरित किया गया तब अधिकारियों ने मानसून तक निर्माणाधीन बाजार में दुकानें उपलब्ध कराने की बात कही थी। निर्माणाधीन बाजार के पूरे होने में अब छह माह और इंतजार करना पड़ेगा।