Surat/ पानी की मुख्य लाइन में लीकेज के कारण उधना और लिंबायत में जलापूर्ति बाधित
सूरतPublished: Dec 25, 2022 07:42:04 pm
कतारगाम वाटर वर्क्स से जुड़ी मुख्य लाइन के रिपेयरिंग कार्य के कारण रिहाइशी समेत औद्योगिक इलाकों में भी नहीं मिलेगा पानी


File Image
सूरत. कतारगाम वाटर वर्क्स से जुड़ी मुख्य लाइन में हुए लीकेज के रिपयेरिंग कार्य के कारण सोमवार को लिंबायत और उधना जोन के आधे हिस्से में शाम के समय जलापूर्ति बाधित रहेगी। जिससे रिहाइशी इलाकों के साथ ही औद्योगिक सोसायटियों को भी पानी नहीं मिलेगा। मंगलवार से जलापूर्ति बहाल हो जाएगी।