सिंचाई के लिए खेत तक पहुंचेगा पानी
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने किया पाइपलाइन सिंचाई योजना का लोकार्पण

बारडोली. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रविवार को मांडवी तहसील के सठवाव गांव में 570 करोड़ की लागत से तैयार हुई काकरापार गोरधा वड उद्वहन पाइपलाइन सिंचाई योजना का लोकार्पण किया। इस योजना से लोगों के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचना आसान हो जाएगा।
इस अवसर पर रुपाणी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में योजनाओं को बिना आयोजन के लागू किया जाता था। शिलान्यास के सालों बाद भी काम शुरू नहीं होने से योजना का बजट कई गुना बढ़ जाता था। ज्यादा बारिश होने के बाद भी क्षेत्र के लोगों को सिंचाई को पानी नहीं मिलने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि आदिवासी और किसानों के लिए सरकार रात दिन चिंता करती है।
सूरत जिला की मांडवी तहसील के 61 गांव की 20525 एकड़ अजय मांगरोल तहसील के 28 गांवों की 28975 एकड़ क्षेत्र मिलाकर कुल 89 गांवों में 49500 एकड़ क्षेत्र में वितरण व्यवस्था से सिंचाई का पानी उपलब्ध होगा। राज्य सरकार में मंत्री गणपत वसावा ने कहा कि इस योजना से भूजल स्तर बढ़ेगा, जिसका लाभ किसानों को होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज