script

SURAT NEWS: कमजोर पड़ा मानसून, हल्की बारिश

locationसूरतPublished: Jul 16, 2019 10:39:40 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

आसमान में घने मेघों का डेरा बरकरार

patrika

SURAT NEWS: कमजोर पड़ा मानसून, हल्की बारिश


सिलवासा. प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है, लेकिन रोजाना थोड़ी-थोड़ी बारिश हो जाती है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में भारी बारिश हुई थी, इसके बाद रोजाना हल्की बारिश का दौर जारी है। रविवार को दिन में अंतराल विशेष पर बौछारें गिरती रहीं। आसमान में घने मेघों का डेरा बरकरार है।
रोजाना बारिश से खेतों मेंं पानी की कमी नहीं है। चौड़ा, बिन्द्रबीन, दपाड़ा, अथाल में पानी की चादर चल रही है। अच्छी बारिश के चलते खेतों में धान रोपण का कार्य जोरों पर चल रहा है। किसानों के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में खेती लायक पानी की आपूर्ति हो गई है। अभी मधुबन डेम का एक दरवाजा खुला है। इससे दमणगंगा, साकरतोड़, डुंगरी और नरोली खाड़ी नदियों में पानी का प्रवाह सामान्य हो गया है। निकास नालों का उफान उतर गया है। डेम से पानी की निकासी घटकर 7 हजार क्यूसेक रह गई है। बाढ़ नियंत्रण केन्द्र के अनुसार शहर में कुल 1270 मिमी बारिश हो चुकी हैं। भारी बारिश के बाद अत्यधिक नमी और आर्द्रता से बीमारियां बढ़ी हैं। सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट क्लीनिकों पर मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है। रोजाना बौछारों से मच्छरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।
दिवस बारिश (मिमी)
11जुलाई 14.4
12 जुलाई 4.6
13 जुलाई 4.2
14 जुलाई 3.8
कुल बारिश- 1270.6

ट्रेंडिंग वीडियो