मालेगांव के वीवर्स भी फोगवा के समर्थन में
इनपुट टैक्स क्रेडिट का मामला

सूरत
इनपुट टैक्स क्रेडिट मुद्दे पर मालेगांव पावरलूम उद्योग विकास समिति ने पत्र लिखकर फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स वेलफेयर एसोसिएशन को समर्थन दिया है।
सूरत के कपड़ा उद्यमियों का संगठन फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स वेलफेयर एसोसिएशन एक साल से इनपुट टैक्स क्रेडिट के मुद्दे पर बार-बार सरकार से गुहार लगा रहा है। इस सिलसिले में फोस्टा ने स्थानीय नेताओं से लेकर वित्तमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं। फोगवा सहित अन्य कपड़ा संगठनों की मांग के कारण ही सरकार ने इस साल अगस्त से जीएसटी का क्रेडिट देने की शुरूआत की है, लेकिन अब कपड़ा उद्यमी जुलाई के पहले की जीएसटी क्रेडिट की मांग कर रहे हैं। सूरत के कपड़ा उद्यमियों की लगभग 600 करोड़ रुपए की क्रेडिट फंस गई है। अब फोगवा ने इस सिलसिले में फिर से एक बार स्थानीय नेताओं से लेकर दिल्ली तक गुहार लगाई है। फोगवा की इस मुहिम को मालेगांव के वीवर्स एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है। फोगवा की इस मुहिम को मालेगांव के वीवर्स एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है।उन्होंने उन्होंने फोगवा के प्रमुख अशोक जीरावाला को पत्र लिखकर कहा है कि फोगवा की ओर से इनपुट टैक्स क्रेडिट मुद्दे पर की जा रही मांग का समर्थन करते हैं। वहां के वीवर्स की भी 100 करोड़ रुपए की क्रेडिट फंस गई है।
फोगवा के मयूर गोलवाला ने बताया कि मालेगांव में लगभग साढ़े तीन लाख पावरलूम्स हैं। जीएसटी के नियम के कारण उनकी भी 100 करोड़ रुपए की क्रेडिट फंस गई है। उन्होंने फोगवा को समर्थन दिया है।
लोटपोट हुई महिलाएं
टू जोकर्स इवेंट की ओर से डुमस स्थित फुली एंटरटेनमेंट गेम जोन शॉट में फनी औरतों की सभा आयोजित की गई। इसमें कॉमेडियन महिलाओं ने प्रस्तुति देकर उपस्थित महिलाओं को लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम में सेजल भट्ट, उरुज अस्फाक, आयुषी जांगड़, हेतवी हाटडीया, तिथि देसाई, नीति मित्तल ने 100 से अधिक महिलाओं के सामने प्रस्तुति दी।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज