scriptयार्न की नई कीमत पर खरीद से कतरा रहे वीवर्स | Weaver, who is stranded at a new yarn purchase | Patrika News

यार्न की नई कीमत पर खरीद से कतरा रहे वीवर्स

locationसूरतPublished: Apr 21, 2019 08:47:19 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

यार्न के भाव बढ़े

file

यार्न की नई कीमत पर खरीद से कतरा रहे वीवर्स

सूरत
यार्न बाजार में बीते सप्ताह कारोबार सामान्य रहा। वीवर्स की ओर से कम खरीद के कारण व्यापार नीरस रहा। यार्न व्यवसायियों ने दाम दो रुपए बढा दिए। वीवर्स नई कीमत पर यार्न की खरीद से कतरा रहे हैं। यार्न बाजार के सूत्रों का कहना है कि लूम्स कारखानों में श्रमिकों की कमी के कारण यार्न की खपत कम है, इसलिए वीवर्स ने खरीद कम कर दी है। हालांकि बाजार आगामी दिनों में चलने की उम्मीद है। यार्न व्यवसायी रूपेश झवेरी और बकुलेश पंड्या ने बताया कि 15 अप्रेल को यार्न उत्पादकों ने पीओवाय, रोटो, क्रिम्प और एयरटैक्स यार्न में दाम दो रुपए बढ़ाए, लेकिन नए दाम पर वीवर्स यार्न खरीदने से कतरा रहे हैं। नायलोन यार्न में भी व्यापार कमजोर रहा। यार्न व्यवसायी विनय अग्रवाल ने बताया कि इम्पोर्टेड यार्न की कीमत कम होने के कारण स्थानीय उत्पादकों ने भी दाम घटा दिए। 40 डेनियर में 10 रुपए और 70 डेनियर में दाम 20 रुपए घटा दिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो