scriptगोल्ड मेडल जीतकर लौटे छात्र का स्टेशन पर स्वागत | Welcome to the student's return to the Gold Medal | Patrika News

गोल्ड मेडल जीतकर लौटे छात्र का स्टेशन पर स्वागत

locationसूरतPublished: Feb 14, 2019 05:58:00 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

फूलमाला पहनाकर स्टेशन पर बांटी मिठाई

patrika

गोल्ड मेडल जीतकर लौटे छात्र का स्टेशन पर स्वागत


वापी. पॉंडिचेरी में आयोजित ओपन कॉम्बेट नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे राहुल राजबीर चौधरी का वापी स्टेशन पर स्वागत किया गया। उसके साथ लौटे अन्य खिलाडिय़ों का भी फूलमाला पहनाकर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। राहुल चौधरी सेन्ट जेवियर्स का छात्र है और उसने नौ फरवरी को पॉन्डिेचेरी में आयोजित ओपन कॉम्बेट नेशनल चैम्पियनशिप में 65 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले 2018 में दमण में आयोजित सोतोकोन कराटे स्पर्धा में वह ब्रांज मेडल तथा 2017 में पुणे में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुका है। मंगलवार शाम अपने कोच तथा 62 किलोग्राम वर्ग में फस्र्ट नेशनल बीच साम्बो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता इफ्तार खान के साथ पहुंचे राहुल चौधरी का जाट समाज व स्थानीय समाज के लोगों ने बैंड बाजे के साथ स्वागत किया। राहुल चौधरी समेत अन्य खिलाडिय़ों का पुष्पहार पहनाकर मुंह मीठा करवाया गया और स्टेशन पर मिठाइयां बांटी गई। इस मौके पर राहुल के पिता राजबीर चौधरी, वापी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व प्रमुख व जाट समाज के अग्रणी रामसिंह सहारण, आरके पिलानिया समेत कई लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो