scriptवापसी की ट्रेनों में भीड़ देख पश्चिम रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाए, यात्रियों को मिलेगी राहत | Western Railway installed additional coaches after seeing the rush of | Patrika News
सूरत

वापसी की ट्रेनों में भीड़ देख पश्चिम रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाए, यात्रियों को मिलेगी राहत

23 जोड़ी ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच
रेग्यूलर ट्रेनों में चार सौ से अधिक वेटिंग, यात्रियों को मिलेगी राहत

सूरतNov 17, 2019 / 09:50 pm

Sanjeev Kumar Singh

वापसी की ट्रेनों में भीड़ देख पश्चिम रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाए, यात्रियों को मिलेगी राहत

वापसी की ट्रेनों में भीड़ देख पश्चिम रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाए, यात्रियों को मिलेगी राहत

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने दीपावली अवकाश के बाद वापसी के फेरों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए लम्बी दूरी की 23 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोडऩे का निर्णय किया है। दानापुर-उधना, वाराणसी-उधना, भागलपुर-सूरत, छपरा-सूरत ताप्ती गंगा समेत कई ट्रेनों में ढाई सौ से चार सौ के बीच वेटिंग से यात्री परेशान है। रेग्यूलर ट्रेनों में कोच बढऩे से वेटिंग के यात्रियों को राहत मिलेगी।
12247/12248 बांद्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में बान्द्रा से 29 नवम्बर तक और निजामुद्दीन से 30 नवम्बर तक एक अतिरिक्त एसी चेयरकार डिब्बा जोड़ा जाएगा। 19115/19116 दादर-भुज सयाजी नगरी एक्सप्रेस में दादर से एक दिसम्बर तक और भुज से 30 नवम्बर तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। 22955/22956 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस में बान्द्रा से एक दिसम्बर तक और भुज से 30 नवम्बर तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। 12911/12912 वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस में वलसाड से 26 नवम्बर तक और हरिद्वार से 27 नवम्बर तक एक अतिरिक्त एसी 2 टियर सह एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा।
22935/22936 बांद्रा टर्मिनस-पालीताना एक्सप्रेस में बान्द्रा से 29 नवम्बर तक और पालीताना से 30 दिसम्बर तक एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस-पालीताना एक्सप्रेस में बान्द्रा से 27 नवम्बर तक और पालीताना से 28 नवम्बर तक एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा।
09724/09723 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस में बान्द्रा से 28 नवम्बर तक और जयपुर से 30 नवम्बर तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। 12490/12489 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में दादर से एक दिसम्बर तक और बीकानेर से 30 नवम्बर तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। 22475/22476 हिसार-कोयंबटूर एक्सप्रेस में हिसार से 29 नवम्बर तक और कोयंबटूर से 30 नवम्बर तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा।
14806/14805 बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में बाड़मेर से 29 नवम्बर तक और यशवंतपुर से दो दिसम्बर तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। 12940/12939 जयपुर-पुने एक्सप्रेस में जयपुर से 30 नवम्बर तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। इसके अलावा इंदौर और उदयपुर से शुरू होने वाली पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।

उत्तर भारत की छह गाडिय़ां शामिल

19057/19058 उधना-वाराणसी एक्सप्रेस में उधना से 29 नवम्बर तक और वाराणसी से एक दिसम्बर तक एक अतिरिक्त एसी 2 टियर सह एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। 19063/19064 उधना-दानापुर एक्सप्रेस में उधना से 30 नवम्बर तक और दानापुर से एक दिसम्बर तक एक अतिरिक्त एसी 2 टियर सह एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस में बान्द्रा से 29 नवम्बर तक और गोरखपुर से 2 दिसम्बर तक एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी का सामान्य डिब्बा जोड़ा जाएगा। 19039/19040 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बान्द्रा से 30 नवम्बर तक और मुजफ्फरपुर से 2 दिसम्बर तक एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी का सामान्य डिब्बा जोड़ा जाएगा।
19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस में वलसाड से 30 नवम्बर तक और मुजफ्फरपुर से दो दिसम्बर तक एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। 12943/12944 वलसाड-कानपुर एक्सप्रेस में वलसाड से 27 नवम्बर तक और कानपुर से 29 नवम्बर तक एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। 19041/19042 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस में बान्द्रा से 29 नवम्बर तक और गाजीपुर से एक दिसम्बर तक एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा।

Home / Surat / वापसी की ट्रेनों में भीड़ देख पश्चिम रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाए, यात्रियों को मिलेगी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो