पश्चिम रेलवे ने लिया ब्लॉक, ट्रेनें रद्द
सूरतPublished: Oct 13, 2022 09:17:41 pm
- अहमदाबाद और राजकोट मंडल में होना है दोहरीकरण का काम
- कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की व्यवस्था की


पश्चिम रेलवे ने लिया ब्लॉक, ट्रेनें रद्द
अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-सामाखियाली खंड में किडियानगर-पदमपुर-भूटाकिया भीमसर-अडेसर के बीच दोहरीकरण कार्य और राजकोट मंडल के सुरेंद्रनगर-राजकोट खंड में मुली रोड-रामपर्दा-वागडयि़ा के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी समेत कुछ ट्रेनें रद्द और कुछ आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।