scriptकहां गया मासूम नींव? पुलिस के हाथ अब तक खाली | Where did the innocent foundation? Police hands are still empty | Patrika News

कहां गया मासूम नींव? पुलिस के हाथ अब तक खाली

locationसूरतPublished: Jul 17, 2018 09:48:01 pm

मींढोला नदी में दूसरे दिन भी जारी रहा तलाशी अभियान, नहीं मिला कोई सुराग, ढाई साल के बच्चे के साथ घटी वारदात की उलझी गुत्थी
निशित के दोस्त से पुलिस ने की पूछताछ, सबसे पहले उसे बताया था

file photo

कहां गया मासूम नींव? पुलिस के हाथ अब तक खाली

बारडोली. अपहरण होने के बाद ढाई साल का मासूम नींव पटेल कहां गया, इसके बारे में पुलिस दो दिन से पता नहीं लगा पाई। इस बीच बच्चे को मींढोला नदी में फेंक देने की जानकारी सामने आने के बाद उसे तलाशने का अभियान मंगलवार को जारी रहा। बारडोली और सूरत दमकल विभाग की टीम दिनभर उसको नदी में ढूंढती रही, लेकिन इतना समय बीतने के बावजूद वारदात का कोई मजबूत सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने वणेसा गांव में लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। निशित पटेल के उस दोस्त सिग्नेश पटेल से भी पूछताछ की, जिसे सबसे पहले वारदात की जानकारी दी गई थी। इसके अलावा वारदात के समय मींढोला पुल के नीचे मछली पकड़ रहे वृद्ध और दो बच्चों के बयान भी लिए गए। पुलिस की जांच निशित की बताई गई कहानी और एफआइआर से बिल्कुल मेल नहीं खा रही है। ऐसे में पुलिस अन्य दिशाओं में भी जांच कर रही है। मामला संवेदनशील होने से पुलिस के अधिकारी भी आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से बच रहे हैं। पुलिस ने इधर, गांव के लोग वारदात पर कई तरह की शंकाएं जता रहे हैं।


सिग्नेश से पूछताछ में पुलिस का संदेह पक्का


पुलिस पूछताछ में सिग्नेश पटेल ने बताया कि अपहरण के बारे में सोमवार सुबह 9.45 बजे निशित का फोन आया। पूरी वारदात के बारे में पता चलते ही वह हाइवे की तरफ निकल गया। इस दौरान उसने दो बार निशित को फोन किया लेकिन उसने उठाया नहीं। मींढोला नदी के ब्रिज पर पहुंचा तो वहां निशित मिल गया। उसने नींव के नदी में फेंके जाने की बात बताई। सिग्नेश तत्काल ब्रिज के नीचे गया तो वहां एक वृद्ध और दो बच्चे मछली पकड़ रहे थे। उनसे बच्चे के बारे में पूछा तो उन्होंने अनभिज्ञता जता दी। सिग्नेश की इस जानकारी से पुलिस का शक और गहरा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो