क्यों एक व्यक्ति ने पत्नी का गला रेत कर किया हत्या का प्रयाास ?
- बिना पति को बताए पीडि़ता ने अपने भाई को दिए थे 25 लाख रुपए
- Without telling her husband, the victim gave 25 lakh rupees to her brother

सूरत. मगदल्ला इलाके में पति को बताए बिना अपने भाई की आर्थिक मदद कर उसे 25 लाख रुपए देने वाली महिला की उसके पति ने गला रेत कर हत्या का प्रयास किया। महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक मगदल्ला सुमन श्वेत अपार्टमेंट निवासी सुरेश तिवारी ने शनिवार शाम अपनी पत्नी की हत्या का प्रयास किया। कडोदरा की डाइंग मिल में मार्केटिंग मास्टर सुरेश की पत्नी उसके भाई संजय मिश्रा की चोरी छिपे आर्थिक रूप से मदद करती थी। 2016 में सुरेश को डिंडोली का अपना मकान बेचने पर 25 लाख रुपए मिले थे।
जिनमें से उसने संजय को 10 लाख रुपए दिए थे। लेकिन संजय ने रुपए नहीं लौटाए थे। इस पर सुरेश ने उसे रुपए देना बंद कर दिया था। इसके बावजूद उसकी पत्नी चोरी छिपे उसे रुपए देती थी। अन्य लोगों से रुपए उधार लेकर संजय को देती थी। सुरेश को अपने पुत्र से इस बारे में पता चलने पर वह भडक़ गया।
उसका इस बात को लेकर शनिवार शाम पत्नी के साथ झगड़ा हुआ और गुस्से में उसने सब्जी काटने के चाकू से पत्नी के गले पर वार कर दिया। खबर मिलने पर उमरा पुलिस ने सुरेश के पुत्र की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज