मनपा की ओर से खरवरनगर फ्लाईओवर ब्रिज का मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए सोमवार से नवसारी से सूरत की ओर का हिस्सा 19 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। फ्लाईओवर का एक हिस्सा बंद किए जाने से वाहनों का भार संकरे सर्विस रोड़ पर आ गया है। ऐसे में पहले ही दिन वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा। सुबह से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। उधना तीन रास्ता से ही वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते नजर आए। उधना तीन रास्ता से उधना दरवाजा तक का अंतर पूरा करने में वाहन चालकों को एक घंटे से अधिक का समय लगा। सोमवार को पहला दिन था और 19 जुलाई तक ब्रिज को बंद रखने का निर्णय किया गया है, ऐसे में वाहन चालकों को आगामी कई दिनों तक जाम के हालातों का सामना करना पड़ सकता है।
अन्य मार्गो पर भी दिखा असर
खरवरनगर फ्लाईओवर ब्रिज का नवसारी से सूरत की ओर के हिस्सा बंद किए जाने के कारण मुख्य मार्ग पर दो जाम की स्थिति रही, लेकिन इसका असर अन्य मार्गो पर भी देखने मिला। जाम से बचने के लिए वाहन चालक उधनागाम होते हुए साउथ जोन के मार्ग तथा उधना नहर से उधना मगदल्ला रोड पर मुडऩे लगे तो यह दोनों ही मार्गो पर भी जाम की स्थिति बनी रही और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।