SURAT NEWS : खुले में शौच के लिए गई महिला से बलात्कार
सूरतPublished: Jan 31, 2023 09:52:06 pm
- शहर के उधना बीआरसी क्षेत्र में हुई वारदात
- पीडि़ता ने मध्यप्रदेश में दर्ज करवाया मामला


SURAT NEWS : खुले में शौच के लिए गई महिला से बलात्कार
सूरत. दस दिन पूर्व उधना बीआरसी क्षेत्र में सुबह खुले में शौच के लिए गई मध्यप्रदेश के श्रमिक महिला के साथ हमवतनी युवक द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया हैं। मध्यप्रदेश में पीडि़ता द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद हरकत में आई उधना पुलिस जांच शुरू की है।