सूरत

प्रदूषित पानी लेकर पहुंची महिलाएं

कंपनी की सुनवाई में लोगों ने किया विरोध

सूरतSep 14, 2018 / 10:25 pm

Sunil Mishra

प्रदूषित पानी लेकर पहुंची महिलाएं


वापी. सरीगाम में एक कंपनी के विस्तारीकरण की पर्यावरण मंजूरी के संबंध में आयोजित सुनवाई में लोगों ने विरोध किया। इस दौरान महिलाएं बोतल में दूषित पानी भी लेकर पहुंची थी और बताया कि प्रदूषण के कारण उन्हें ऐसा पानी उपयोग में लेना पड़ रहा है।
सरीगाम में एनआर अग्रवाल कंपनी यूनिट पांच के विस्तारीकरण के संबंध में शुक्रवार को जनसुनवाई होनी थी। हालांकि पहले से ही लोगों ने त्योहार के समय सुनवाई आयोजित करने का विरोध किया था। बताया गया है कि निर्धारित समय 11 बजे से करीब एक घंटा बाद में अधिक कलक्टर एवं अन्य अधिकारी वहां पहुंचे थे। वहां फिर से एक बार लोगो ंने विरोध किया। इस दौरान बोतल में पानी लेकर गई महिलाओं ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा किए जा रहे प्रदूषण के कारण भू-जल दूषित हो रहा है। लोगों ने त्योहार के समय सुनवाई का फिर से विरोध किया। इससे कुछ देर में अधिकारियों को लौटना पड़ा। लोगों ने आरोप लगाया कि प्रदूषण के हजारों लोगों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
जीपीसीबी कार्यालय पहुंच गए लोग
शाम को कई लोग सरीगाम जीपीसीबी कार्यालय भी पहुंच गए थे। दरअसल लोगों को इसी कंपनी के कर्मचारियों के देर शाम करीब सात बजे जीपीसीबी कार्यालय में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद काफी लोग वहां पहुंच गए। लोगों का आरोप है कि वहां कंपनी के कर्मचारियों व सूरत की एजेन्सी से जीपीसीबी अधिकारी रिपोर्ट तैयार करवा रहे थे। इससे लोगों ने वहां हंगामा मचाया और इतनी देर में कंपनी वालों के यहां होने पर आपत्ति भी जताई।
रूटीन प्रक्रिया है
इस बारे में जीपीसीबी सरीगाम के अधिकारी हरीश गावित ने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत सुनवाई संपन्न हुई थी और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने इस दौरान विरोध तो कुछ ने समर्थन भी किया। उनके अनुसार सुनवाई पूरी होने के बाद संबंधित कंपनी से जवाब लेने समेत अन्य कार्रवाई पूरी करने के लिए शाम को कार्यालय पर कंपनी कर्मचारी आए थे। यह रूटीन प्रक्रिया है, जिसे पूरा किया जा रहा था। इस दौरान गांव के लोग आ गए और तरह-तरह के आरोप लगाकर हंगामा मचाया।

Home / Surat / प्रदूषित पानी लेकर पहुंची महिलाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.