scriptविश्व स्तरीय सूरत स्टेशन के लिए काम दिसम्बर से शुरू होने के आसार | Work for world class station will start from December | Patrika News

विश्व स्तरीय सूरत स्टेशन के लिए काम दिसम्बर से शुरू होने के आसार

locationसूरतPublished: Sep 20, 2018 12:31:16 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

डीआरएम ने आइआरएसडीसी के अधिकारियों से की प्लान पर चर्चा
कोच इंडिकेटर, बिजली बोर्ड, सूचना पट्ट की नियमित सफाई के निर्देश

surat

विश्व स्तरीय सूरत स्टेशन के लिए काम दिसम्बर से शुरू होने के आसार

सूरत.

पश्चिम रेलवे में मुम्बई रेल मंडल प्रबंधक संजय मिश्रा ने बुधवार को सूरत स्टेशन पर आइआरएसडीसी के अधिकारियों से मुलाकात कर संभवत: दिसम्बर से शुरू होने वाले वल्र्ड क्लास स्टेशन के निर्माण कार्य पर चर्चा की। वल्र्ड क्लास स्टेशन का टेंडर 29 सितम्बर को खुलने वाला है।
मुम्बई रेल मंडल प्रबंधक संजय मिश्रा मंगलवार देर रात सूरत पहुंचे थे। उन्होंने बुधवार सुबह सूरत स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर वीआइपी रूम में वल्र्ड क्लास स्टेशन के मॉडल की जानकारी ली और आइआरएसडीसी के अधिकारी एम.आर.ए. मिर्जा से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि वल्र्ड क्लास स्टेशन के लिए टेंडर 29 सितम्बर को खुलेगा। दिसम्बर तक भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना जताई गई है। मुम्बई रेल मंडल के एडीआरएम ए.के. श्रीवास्तव और खुशाल सिंह भी बुधवार को सूरत आए। उन्होंने उधना स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की। खुशाल सिंह ने पत्रिका को बताया कि उधना स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म बढ़ाने को मंजूरी मिली है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। करंट टिकट बुकिंग कार्यालय तथा सुर्केलेटिंग एरिया को डवलप करने पर भी रेलवे ध्यान दे रही है। मिश्रा के साथ निरीक्षण के दौरान खुशाल सिंह, सीनियर डीसीएम आरती सिंह परिहार, सीनियर डीइएन तुषार मिश्रा, सीनियर डीइइ, सूरत स्टेशन डायरेक्टर सी.आर. गरूड़ा, स्टेशन मैनेजर सी.एम. खटीक, डीसीएमआइ गणेश जादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। मिश्रा ने करंट टिकट बुकिंग कार्यालय, आरक्षण केन्द्र, पार्किंग एरिया और प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो, तीन और चार, रनिंग स्टाफ आराम कक्ष का निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म संख्या एक पर टेलीफोन के खुले केबल देखकर उन्होंने इन्हें पाइप लगाकर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बिजली के बोर्ड, कोच इंडिकेटर तथा यात्रियों की सूचना के लिए लगाए गए विभिन्न बोर्डों पर धूल देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और इनकी नियमित सफाई के दिए।
नुक्कड़ नाटक करने वाले विद्यार्थियों को इनाम
पश्चिम रेलवे 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ मना रहा है। स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों, रेलवे कॉलोनियों, कारखानों तथा अस्पतालों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सूरत स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों तथा लॉयन्स क्लब द्वारा स्वच्छता तथा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर नाटक प्रस्तुत किया गया। डीआरएम ने नुक्कड़ नाटक करने वाले विद्यार्थियों को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

दो महिला सफाई कर्मचारियों को पुरस्कार
डीआरएम ने स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान सफाई पर विशेष ध्यान दिया। सूरत स्टेशन पर सफाई का ठेका प्रभाकर इंटरप्राइजेज को दिया गया है। डीआरएम ने स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सफाई में व्यस्त कर्मचारियों को देखा। उन्होंने दो महिला सफाई कर्मचारियों मंजु गामित तथा सफीरा दाउद काउंडुलना को पांच-पांच सौ रुपए नकद पुरस्कार देकर उनके कार्य की सराहना की।

ट्रेंडिंग वीडियो