ई-श्रम कार्ड बनवाने से बच रहे श्रमिक
सूरतPublished: Mar 19, 2023 06:27:22 pm
सूरत में एजेंसियों को नहीं मिल रहा बेहतर रिस्पांस, देश में ई-श्रम कार्ड बनाने में गुजरात आठवें नंबर पर, राज्य में सूरत दूसरे नंबर
विनीत शर्मा सूरत. सूरत समेत गुजरातभर में ई-श्रम कार्ड को लेकर श्रमिकों का उत्साह लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है। ई-श्रम कार्ड के लिए मांगी जाने वाली जानकारियों को लेकर श्रमिकों के मन में संदेह की वजह से वे इन्हें साझा नहीं कर रहे। सूरत के औद्योगिक क्षेत्राें में लगने वाले शिविरों में यह दिख भी रहा है। कमोबेश यही स्थिति प्रदेशभर में है और लोग अपने ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आगे नहीं आ रहे।