कंक्रीट संरचनाओं की गुणवत्ता नियंत्रण पर वर्कशॉप
सूरतPublished: May 12, 2023 09:15:22 pm
- मुम्बई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे परियोजना...
- गर्डर कास्टिंग यार्ड, गर्डर लॉन्चिंग साइट और सूरत हाई स्पीड रेलवे स्टेशन का दौरा किया


कंक्रीट संरचनाओं की गुणवत्ता नियंत्रण पर वर्कशॉप
सूरत. नेशनल हाई स्पीड रेल कोरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के सूरत कार्यालय में कंक्रीट संरचनाओं की गुणवत्ता नियंत्रण और संपत्तियों की स्थायित्व प्राप्त करने विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें जापानी और भारतीय विशेषज्ञों द्वारा कंक्रीट संरचनाओं के गुणवत्ता नियंत्रण पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। वर्कशॉप का आयोजन एशियन डेवलपमेंट बैंक इंस्टिच्यूट (एडीबीआई), टोक्यो, जापान रेलवे टेक्निकल सर्विस (जेएआरटीएस), एनएचएसआरसीएल एवं जापान इंटरनेशनल कॉर्पाेरेशन एजेंसी (जेआईसीए) द्वारा किया गया।